ब्रासीलिया, 8 जुलाई। रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी के बाद ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस क्रम में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका स्वागत भारतीय शास्त्रीय भजन से किया गया।
Glimpses from the ceremonial welcome in Brasília. This state visit to Brazil will add momentum to our bilateral relations.@LulaOficial pic.twitter.com/AM7WaQdW2G
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
राष्ट्रपति लूला ने अल्वोराडा पैलेस में किया स्वागत
पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर हैं। रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश की राजकीय यात्रा पर आए हैं। मंगलवार को ब्रासीलिया में पीएम मोदी का विशेष औपचारिक स्वागत के बाद 114 घुड़सवारों के दल ने उनका भव्य स्वागत किया।
सैन्य सम्मान और प्रतिनिधियों के परिचय के साथ, दोनों नेता सीमित प्रारूप में बैठक के लिए आगे बढ़े, जिसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया जाएगा और उसके बाद नेताओं द्वारा प्रेस को बयान दिए जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को अल्वोराडा पैलेस में राजकीय भोज दिया जाएगा।
At Brasilia airport, the Batala Mundo band played some wonderful compositions. Theirs is a global effort to promote Afro-Brazilian percussion, in particular the Samba-Reggae from Salvador da Bahia, Brazil. pic.twitter.com/Pp1RjqBFwg
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले तीन बार ब्राजील का दौरा कर चुके हैं। पहली बार जुलाई 2014 में, उसके बाद 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए और पिछले वर्ष नवम्बर में रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए।
विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, यह राजकीय यात्रा भारत-ब्राजील साझेदारी के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी, जिसमें व्यापार और निवेश, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, खनन और महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा और सुरक्षा, कृषि और पशुधन, स्वास्थ्य सेवा और पारंपरिक चिकित्सा, पर्यटन, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डीपीआई, और सामान्य रूप से खेल और लोगों के बीच संबंध शामिल हैं। दोनों नेता अपनी बातचीत के दौरान आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
Landed in Brasilia a short while ago. The Indian community accorded a memorable welcome, once again highlighting how passionate our diaspora is and how connected they remain with their roots. pic.twitter.com/y8dHxo3nUf
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
यह यात्रा भारत-ब्राजील सामरिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगी और इससे सामरिक साझेदारी को नई गति मिलेगी, जिस पर नई दिल्ली ने 2006 में सहमति व्यक्त की थी। वहीं, भारत और ब्राजील संयुक्त राष्ट्र, G20, ब्रिक्स, आईबीएसए और जी-4 जैसे अंतर्राष्ट्रीय निकायों में भी गहन सहयोग जारी रखे हुए हैं।
पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा, ‘मैं द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाऊंगा, जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा ब्राजील के साथ हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करने और मेरे मित्र, राष्ट्रपति महामहिम लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मिलकर वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर काम करने का अवसर प्रदान करेगी।’

