Site icon Revoi.in

तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी हिरोशिमा पहुंचे, जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Social Share

हिरोशिमा (जापान), 19 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा पर शुक्रवार की शाम (स्थानीय समयानुसार) हिरोशिमा पहुंच गए, जहां वह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी यहां जी-7 में भागीदारी से इतर कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा आएं हैं। दरअसल जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।

जी-7 समिट में चर्चा के विषय

पीएम मोदी के दौरे के संदर्भ में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं।

विनय क्वात्रा ने बताया कि भारत तीन औपचारिक सत्र में हिस्सा लेगा, जिसमें प्रथम दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित किया जाएगा। प्रथम दो सत्र के विषय खाद्य, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और  पर्यावरण होंगे. वहीं, शांतिपूर्ण, टिकाऊ और प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को तीसरे सत्र में शामिल किया गया है।

क्वात्रा ने बताया कि हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की भी संभावना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे।

जापानी पीएम फुमियो किशिदा से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। क्वात्रा ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी हिरोशिमा में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 21 मई की शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे

पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 21 मई की शाम पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोर्सबी पहुचेंगे। अगले दिन वह हिंद- प्रशांत द्वीप सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। इस मंच में भारत और प्रशांत द्वीप के 14 देश शामिल हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पापुआ न्यू गिनी यात्रा होगी। वहां के गवर्नर जनरल और प्रधानमंत्री के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी फिजी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से भी मिलेंगे।

22 मई को सिडनी पहुंचेंगे, ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एल्बनीज से होगी द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी  22 मई को ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी पहुंचेंगे और 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। गवर्नर जनरल डेविड हर्ली से भी उनकी भेंट का कार्यक्रम है। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और व्यापार प्रमुखों के साथ भी बातचीत करेंगे। 23 मई को सिडनी में वह भारतवासियों से मिलेंगे। इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के भी शामिल होने की आशा है।