Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी वोट डालने गुजरात पहुंचे, मां हीराबेन का लिया आशीर्वाद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 4 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम एक बार फिर गुजरात पहुंचे। वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर पहुंचे। मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में चाय भी पी। इससे पहले अगस्त और जून में भी वह मां से मिलने आए थे।

मां हीराबेन से आधे घंटे की मुलाकात के बाद पीएम मोदी पार्टी ऑफिस ‘कमलम’ निकल गए। वह सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान में पूर्वाह्न 8.30 बजे राणीप में वोट डालेंगे। इसी चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता वोट डालेंगे।

14 जिलों की 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में

दूसरे चरण के चुनाव में 14 जिलों की 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 69 महिला उम्मीदवार हैं जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं। अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249, बनासकांठा की 9 सीटों के लिए 75, वडोदरा की 10 सीटों के लिए 72 उम्मीदवार, आणंद की 7 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार, महेसाणा की 7 सीटों के लिए 63 उम्मीदवार, गांधीनगर की 5 सीटों के लिए 50 उम्मीदवार, खेडा की 6 सीटों के लिए 44 उम्मीदवार, पाटन की 4 सीटों के लिए 43 उम्मीदवार, पंचमहल की 5 सीटों के लिए 38 उम्मीदवार, दाहोद की 6 सीटों के लिए 35 उम्मीदवार, अरवली की 3 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार, साबरकांठा की 4 सीटों के लिए 26 उम्मीदवार, महीसागर की 3 सीटों के लिए 22 उम्मीदवार, छोटा उदयपुर की 3 सीटों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।

2017 में भाजपा ने 93 में 52 सीटें जीती थीं

2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर भाजपा और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी, जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वडोदरा में 10 सीटों में से नौ सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार अहमदाबाद के बापुनगर सीट पर सबसे ज्यादा 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

गौरतलब है कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसम्बर को हुआ था, जिसमें औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आठ दिसम्बर को एक साथ मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version