Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे, म्यूनिख में जोरदार स्वागत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

म्यूनिख, 26 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को म्यूनिख पहुंचे। म्यूनिख हवाईअड्डे सहित गंतव्य के रास्तेभर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

PM Modi reaches Germany for the #G7Summit, receives a musical welcome!

पीएम मोदी इस दौरे में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और शक्तिशाली समूह एवं उसके सहयोगी देशों के नेताओं के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर पीएम मोदी 26 और 27 जून को प्रस्तावित जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

A warm welcome in Munich, Germany

दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के समूह जी-7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जी-7 नेताओं के यूक्रेन संकट पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है, जिसने वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट को बढ़ावा देने के अलावा भू-राजनीतिक उथल-पुथल को जन्म दिया है।

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, ‘शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान मैं पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर जी-7 काउंटी, जी-7 भागीदार देशों और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूरे यूरोप से भारतवंशी समुदाय के सदस्यों से मिलने के लिए भी उत्सुक हैं, जो अपनी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ यूरोपीय देशों से भारत के संबंधों को समृद्ध करने में बहुत योगदान दे रहे हैं।

वहीं विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा था कि पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जी-7 के नेताओं और अतिथि देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें और चर्चा करेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने भारत के अलावा, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

जर्मनी से स्वदेश वापसी के बीच पीएम मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे और खाड़ी देश के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। पिछले कई सालों से बीमारी से जूझने के बाद गत 13 मई को शेख खलीफा का निधन हो गया था।

Exit mobile version