दुबई, 30 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु काररवाई शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी दुबई पहुंच गए। यूएई के डिप्टी पीएम और गृहमंत्री एचएच शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी स्वागत किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए अपने दुबई पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘COP28 समिट में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं। एक बेहतर ग्रह (पृथ्वी) बनाने के लिए इस समिट में भाग लेने को लेकर आशान्वित हूं।’
Landed in Dubai to take part in the COP-28 Summit. Looking forward to the proceedings of the Summit, which are aimed at creating a better planet. pic.twitter.com/jnHVDwtSeZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
प्रधानमंत्री शुक्रवार को यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज ऑन क्लाइमेट (COP28) के दौरान वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। इस समिट में दुनियाभर के कई नेता शिरकत करेंगे। इस दौरान ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी के स्वागत में ‘भारत माता की जय‘ और ‘वंदे मातरम‘ के नारे भी लगे
दुबई पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर और पीएम मोदी के होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों की भीड़ जमा थी, जो प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए।
Deeply moved by the warm welcome from the Indian community in Dubai. Their support and enthusiasm is a testament to our vibrant culture and strong bonds. pic.twitter.com/xQC64gcvDJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
बोहरा समुदाय ने जताई खुशी
भारतीय समुदाय के साथ-साथ बोहरा समाज ने भी पीएम मोदी की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की। दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्य डॉ. मुस्तफा ताहिर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का यहां आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी हमें परिवार की तरह मानते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारतीयों का पूरे विश्व में गौरव बढ़ रहा है। भारत की ख्याति हो रही है।’
अरिंदम बागची ने किया ट्वीट
इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी एक्स पर पोस्ट किया, ‘कॉप-28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के लिए पीएम मोदी यूएई पहुंचे। हवाईअड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु काररवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’
Wheels down in Dubai!
PM @narendramodi arrives in UAE for the #COP28 World Climate Action Summit. Welcomed by Deputy PM & Minister of Interior of UAE, HH Sheikh Saif bin Zayed Al Nahyan at the airport.
In addition to his participation in WCAS, PM will hold meetings with global… pic.twitter.com/R4TL26PhyN
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) November 30, 2023
पीएम मोदी ने दुबई के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि जब भी क्लाइमेट की बात आती है तो भारत ने जो कहा है, वह हमेशा करके दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘G-20 की मेजबानी के दौरान जलवायु का मुद्दा हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर था। नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा में जलवायु काररवाई और सतत विकास पर कई ठोस कदम शामिल हैं। मैं COP28 द्वारा इन मुद्दों पर आम सहमति को आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं।’
दुनियाभर के 160 नेता होंगे शामिल
संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के 198 देश सदस्य हैं। दुबई में होने जा रही समिट में 160 वैश्विक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राष्ट्रों के बीच सहयोग से ही इससे निबटा जा सकता है। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा इस समिट में बिजनेस लीडर, युवा, जलवायु वैज्ञानिक, पत्रकार, स्थानीय लोग और अन्य विशेषज्ञों समेत 70000 लोग शामिल होंगे।