Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, रोड शो में हर हर महादेव के जयघोष और शंखनाद से हुआ स्वागत

Social Share

वाराणसी, 9 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भोलेनाथ की नगरी काशी से तीसरी बार टिकट पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शनिवार की शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए। अपने प्रधानमंत्रित्व काल में 44वीं बार काशी आए पीएम मोदी शाम छह बजे के बाद बाबतपुर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से पीएम मोदी रोड शो करते हुए दर्शन पूजन के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

रोड शो के दौरान काशीवासी पीएम मोदी की एक झलक पाने को काफी उत्साहित दिखे और जगह-जगह हर हर महादेव के जयघोष और शंखनाद से अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि का स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी सभी का हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी का काफिला गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्य द्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग व चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। इन स्थानों पर बनाए गए स्वागत प्वॉइंट पर काशीवासी व हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षाकर उनका भव्य स्वागत किया।

बाबा का विधिवत दर्शन पूजन किया

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शयन आरती में भाग लेने के साथ बाबा का विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वह बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर उन्हें पूर्वांचल फतह का मंत्र देंगे। इसमें प्रदेश के साथ ही क्षेत्रीय, जिला, महानगर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। वह कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दूसरे दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर दो बजे आजमगढ़ से वापस लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे आएंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version