Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : पीएम मोदी अपनी अस्वस्थ मां हीराबेन से मिलने अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने कहा – हीराबा की हालत स्थिर

Social Share

अहमदाबाद, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वयोवृद्ध मां हीराबेन) को तबीयत खराब होने के बाद बुधवार को यहां एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अपनी बीमार मां से मिलने पीएम मोदी अपराह्न में अस्पताल पहुंचे।

99 वर्षीया हीराबेन को, जिन्हें हीराबा भी कहा जाता है, सुबह ‘यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। यह सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित एक सरकारी वित्तपोषित स्वायत्त अस्पताल है। अस्पताल ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री की मां को ‘यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है।”

वहीं दरियापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कौशिक जैन ने बताया, ‘उन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मौजूद हैं।’

हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते हैं और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान मां के साथ तनिक समय व्यतीत करते हैं।

Exit mobile version