Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Social Share

पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की आधिकारिक यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को अपराह्न (स्थानीय समयानुसार) त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत हुआ।

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पूरे मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत हेतु 38 मंत्री और चार सांसद विशेष रूप से एयरपोर्ट पर मौजूद थे। यह उनकी बतौर प्रधानमंत्री पहली यात्रा है और 1999 के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री बिसेसर ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर उनके और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट किया। प्रधानमंत्री मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो के पोर्ट ऑफ स्पेन में आगमन पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। बाद में भारतीय समुदाय ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री के त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

Exit mobile version