Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गयाना पहुंचे, व्यापार और आर्थिक संबंधों पर होगी बातचीत

Social Share

जॉर्जटाउन, 20 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को कैरेबियाई देश गयाना पहुंच गए। गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गयाना की पहली यात्रा है।

पीएम मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गयाना की यात्रा पर आए हैं और वह 21 नवम्बर तक यहां रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति अली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर विचार विमर्श करेंगे। वह गयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।

गयाना व बारबेडोस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होंगे

विदेश मंत्रालय के अनुसार गयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं। पीएम मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसी क्रम में गयाना और बारबेडोस पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे। गयाना प्रधानमंत्री मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करेगा जबकि बारबेडोस उन्हें ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित करेगा।

गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों का जताया आभार

इस बीच मोदी ने जॉर्जटाउन पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों के प्रति उनके जोशीले स्वागत के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘गयाना में भारतीय समुदाय को उनके गर्मजोशी भरे और जोशीले स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने दिखाया है कि दूरी कभी भी किसी की जड़ों से जुड़े रहने में बाधा नहीं बनती। समुदाय को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हुए देखकर खुशी हुई।’

उल्लेखनीय है कि तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी पहले नाइजीरिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया। वहां पीएम मोदी नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर नाइजर’ से सम्मानित किया गया था।

नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे, जहां उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उसकी सराहना की। इसी क्रम में पीएम मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।

Exit mobile version