Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी दिल्ली एम्स पहुंचे, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपराह्न दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना। उन्होंने उप राष्ट्रपति के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एम्स जाकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने उप राष्ट्रपति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, ‘उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र सकुशल होने की कामना करता हूं।’

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, ‘उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और पूर्ण ऊर्जा से राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें।’

हृदय संबंधी समस्या के चलते एम्स में भर्ती हैं उप राष्ट्रपति

गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 8-9 मार्च की रात एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।

डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में CCU में चल रहा धनखड़ का इलाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें स्टेंट लगाया गया है। एम्स के सूत्रों के अनुसार उप राष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version