जाग्रेब, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडाई शहर कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन में भगीदारी के बाद बुधवार को क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब पहुंचे। यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस यूरोपीय देश में पहली आधिकारिक यात्रा है।
दरअसल, पीएम मोदी की तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का यह अंतिम पड़ाव है, जिसमें साइप्रस की यात्रा भी शामिल था और इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया।
A short while ago, landed in Zagreb, Croatia. This is a special visit, the first ever by an Indian Prime Minister to a valued European partner. I am grateful to Prime Minister Andrej Plenković for the special gesture of welcoming me at the airport.@AndrejPlenkovic pic.twitter.com/1qlA8sca1V
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत
पीएम मोदी का जाग्रेब हवाई अड्डे पर खुद क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में हवाई अड्डे पर इस विशेष सम्मान के लिए प्लेंकोविच का आभार भी जताया।
भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत दिखे पीएम मोदी
हवाई अड्डे से होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने भी शानदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘ संस्कृति के बंधन मजबूत और जीवंत हैं! यहां जाग्रेब में स्वागत का एक हिस्सा है। क्रोएशिया में भारतीय संस्कृति को इतना सम्मान मिलता देखकर खुशी हुई…।’
The bonds of culture are strong and vibrant! Here is a part of the welcome in Zagreb. Happy to see Indian culture has so much respect in Croatia… pic.twitter.com/G749A952wP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘क्रोएशिया के भारतीय समुदाय ने क्रोएशिया की प्रगति में योगदान दिया है और भारत में अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे हैं। जाग्रेब में, मैंने भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों से बातचीत की, जिन्होंने मेरा अविस्मरणीय स्वागत किया। इस यात्रा और हमारे देशों के बीच संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने में इसके प्रभाव को लेकर यहां भारतीय समुदाय में बहुत उत्साह है!’
Croatia's Indian community has contributed to Croatia's progress and also remained in touch with their roots in India. In Zagreb, I interacted with some members of the Indian community, who accorded me an unforgettable welcome. There is immense enthusiasm among the Indian… pic.twitter.com/fCrXzHHXzv
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
क्रोएशिया पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं क्रोएशिया गणराज्य की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। भारत और क्रोएशिया के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह तीन देशों की यात्रा भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ समर्थन देने वाले भागीदार देशों को धन्यवाद देने का अवसर है, साथ ही आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ वैश्विक समझ को मजबूत करने का भी प्रयास है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा भारत और क्रोएशिया के बीच राजनीतिक और आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर प्रदान करेगी। इसके जरिए व्यापार, नवाचार, रक्षा, बंदरगाह, शिपिंग, विज्ञान-तकनीक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कार्यबल गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
भारत-क्रोएशिया के बीच लगभग 300 मिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार
भारत और क्रोएशिया व्यापार, निवेश, रक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दोनों देशों में सहयोग है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच संबंध भी मजबूत हैं। भारत और क्रोएशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है और क्रोएशिया में भारतीय निवेश लगभग 48 मिलियन डॉलर तक है।
A welcome to remember in Zagreb, full of warmth and affection! Here are the highlights… pic.twitter.com/PVSdiVAekO
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2025
पीएम मोदी की प्लेंकोविच से पिछली मुलाकात 2021 में हुई थी
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी की क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच से 2021 में COP-26 और भारत-यूरोपीय संघ वर्चुअल नेताओं की बैठक के दौरान संक्षिप्त मुलाकात हो चुकी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मार्च, 2019 में क्रोएशिया की राजकीय यात्रा की थी, जिसमें उन्हें क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ टॉमिस्लाव’ से सम्मानित किया गया था।
गौरतलब है कि भारत का नाम क्रोएशिया में सदियों से जाना जाता रहा है। क्रोएशियाई मिशनरियों ने भारत की यात्रा की थी और गोवा में डुब्रावनिक रियासत के साथ संबंध पाए गए हैं। माना जाता है कि गोवा में साओ ब्राज का चर्च वर्ष 1563 के आसपास क्रोएशियनों द्वारा बनवाया गया था।
क्रोएशिया में भारतीय समुदाय की स्थिति पिछले 3 वर्षों में तेजी से बदली
क्रोएशिया में भारतीय समुदाय की स्थिति पिछले तीन वर्षों में तेजी से बदली है। क्रोएशिया की जनसांख्यिकीय स्थिति के कारण अब कई विदेशी कामगार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। दिसंबर 2024 तक क्रोएशिया में लगभग 17,000 भारतीय रह रहे थे। इनमें से अधिकतर लोग अल्पकालिक या मध्यम अवधि के कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं और इस कारण वर्तमान भारतीय आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल जनसंख्या का है, जो एक निश्चित समय के लिए क्रोएशिया में रह रहा है।

