पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार को करोड़ों की सौगात दी और कुल 7204 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान यहां गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना होगा।’
कांग्रेस व आरजेडी पर जमकर निशाना साधा
मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कांग्रेस व आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं।’
‘बिहार के आगे बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी ताकत यहां की माताएं–बहनें’
पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए चार करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही तीन लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए। आज बिहार आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं-बहनों की है। NDA की ओर से उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं-बहनें अच्छी तरह समझती हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है कि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया।’
आज मोतिहारी में लोगों को पक्के घर की चाबी सौंपकर मन को बहुत संतोष हुआ है। pic.twitter.com/e1pWLZfe0Z
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती
उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें। बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है।’
‘पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जो ताकत पश्चिम के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है। हमारा संकल्प है, आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए, हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है।’
मोतिहारी के लोगों के चेहरे की खुशी बता रही है कि हमारे जनकल्याण के कार्यों को बिहार के मेरे परिवारजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। pic.twitter.com/vScL0RzBEs
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
सीएम नीतीश बोले – ‘5 साल में हम एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे’
इस अवसर पर सीएम नीतीश ने कहा, ‘2005 से पहले जो सरकार थी, वो कुछ काम नहीं करती थी। बिहार का हाल पहले बुरा था। बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी तो उसने काम शुरू किया। हम 20 साल से काम कर रहे हैं। मोदी जी बिहार के लिए खास काम कर रहे हैं। एनडीए सरकार बिहार के लिए बेहतरीन काम कर रही है। हम बहुत रोजगार दे रहे हैं। अगले पांच साल में हम एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। हमने बिहार में मुफ्त बिजली कर दी है। पहले आरजेडी की सरकार के समय बिजली ही नहीं थी। अब तो बिजली भी है और फ्री भी है। बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा। सरकार बिजली का पैसा देगी।’
चार अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई
पीएम मोदी ने इस दौरान चार अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया और दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर के बीच रेललाइन दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।

