Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पणजी, 19 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को गोवावासियों को 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस क्रम में उन्होंने यहां पुनर्निर्मित किला अगुआड़ा जेल संग्रहालय सहित गोवा मेडिकल कॉलेज, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल में एक सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और मडगांव में डाबोलिम-नावेलिम के गैस-इन्सुलेट सब-स्टेशन का उद्घाटन किया।

गोवा के सपने और संकल्प आज देश को ऊर्जा दे रहे

गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा, ‘गोवा की डायमंड जुबली आजादी के अमृत महोत्सव के साथ मन रही है, इसलिए गोवा के सपने और गोवा के संकल्प आज देश को ऊर्जा दे रहे हैं। आज हम एक ओर गोवा मुक्ति दिवस मना रहे हैं तो दूसरी ओर गोवा के विकास के लिए नए कदम भी बढ़ा रहे हैं।’

PM Modi attends the function marking Goa Liberation Day celebrations in Goa

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं। हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोवावासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है।’

सदियों की दूरियों के बाद भी गोवा अपनी भारतीयता को नहीं भूला

उन्होंने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था, जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी। उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, लेकिन समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला न भारत अपने गोवा को भूला।

सरदार पटेल कुछ वर्ष और जीवित रहते तो गोवा को जल्द मिल जाती मुक्ति

गोवा की आजादी के संग्राम को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गोवा मुक्ति विमोचन समिति के सत्याग्रह में 31 सत्याग्रहियों को अपने प्राण गंवाने पड़े थे। आज मैं इस अवसर पर ये भी कहूंगा कि अगर सरदार पटेल साहब कुछ वर्ष और जीवित रहते तो गोवा को अपनी मुक्ति के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ता।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं कुछ समय पहले इटली और वैटिकन सिटी गया था, वहां मुझे पोप फ्रांसिस से मुलाकात का भी अवसर मिला। मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। तब पोप फ्रांसिस ने कहा था कि ये सबसे बड़ा उपहार है, जो आपने मुझे दिया, ये भारत की विविधता, वाइब्रेंट डेमोक्रेसी के प्रति उनका स्नेह है।’

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को किया याद

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने न केवल गोवा को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया बल्कि गोवा की क्षमता का भी विस्तार किया। गोवा के लोग कितने ईमानदार, प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर जी के भीतर देखता था।

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

इससे पहले पीएम मोदी ने यहां शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। तटीय राज्य की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने दोपहर को यहां आए पीएम मोदी ने बाद में मीरामार में फ्लाई पास्ट और जलयान परेड देखी। गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में गोवा को मुक्त कराया था।

Exit mobile version