डूंगरपुर, 22 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में अब सिर्फ दो शेष हैं और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में प्रचार के लिए डुंगरपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गहलोत सरकार की कई मुद्दों पर आलोचना करते हुए भविष्यवाणी कर डाली कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस और अशोक गहलोत के हाथों में सत्ता वापस नहीं आने वाली है।
डूंगरपुर के सागवाड़ा में आयोजित एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेकर एक भविष्यवाणी करने का साहस कर रहा हूं। यह इस पवित्र भूमि की शक्ति है कि मेरे मन में यह विचार आया और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांगकर यह साहस कर रहा हूं। मैं जो कह रहा हूं, वो राजस्थान को लिखना चाहिए। मेरी भविष्यवाणी है कि राजस्थान में कांग्रेस और अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी।’
‘गहलोत सरकार की खराब नीतियों के कारण राज्य के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए‘
पीएम मोदी ने पेपर लीक मामले में भी गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि शिक्षा के प्रति उसकी बेहद खराब नीतियों के कारण राज्य के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सरकारी नियुक्तियों में ‘घोटाले’ करने का भी आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस के कुशासन के कारण युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी नियुक्तियों में घोटाले किए। यह आपके बच्चों के साथ अन्याय है।’
‘मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां लोग कांग्रेस से उम्मीदें छोड़ देते हैं‘
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां लोग कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे पर कांग्रेस से उम्मीदें छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा, “गरीब कल्याण, जन कल्याण को लेकर जब कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती हैं तो वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।”
राजस्थान की जनता से भाजपा की सरकार बनवाने की अपील
पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता से भाजपा की सरकार बनवाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना बेहद जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को राज्य में तेजी से लागू किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र ने आपको इस कुशासन की कांग्रेस सरकार को बदलने का सुनहरा मौका दिया है। कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपको पांच साल तक परेशान कर सकती है। कांग्रेस को विदा करना जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं चल सकें और राजस्थान में इसे तेजी से लागू किया जाए।’