Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रशंसा, फिल्म की टीम से की मुलाकात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 मार्च। विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को न सिर्फ पब्लिक पसंद कर रही है और काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तारीफ की है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने आवासप पर फिल्म की टीम से मुलाकात की और उन्हें इसकी सफलता की बधाई भी दी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी के साथ टीम की फोटोज शेयर की हैं। डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा – ‘मैं बहुत खुश हूं कि अभिषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई। यूएसए में  #TheKashmirFiles की स्क्रीनिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में दुनिया के बदलते नजरिए को साबित किया।’

वहीं अभिषेक अग्रवाल ने पीएम संग फोटोज शेयर कर लिखा – ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना सुखद अनुभव रहा। #TheKashmirFiles के लिए उनका एप्रीसिएशन और अच्छे शब्द इसे और भी खास बनाता है। हमें इससे पहले किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने में इतना गर्व महसूस नहीं हुआ। धन्यवाद मोदी जी…’

पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़

इस तस्वीर में अभिषक, विवेक अग्न‍िहोत्री और पल्लवी जोशी नजर आ रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार भी हैं। 11 मार्च को रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन 3.55 करोड़ की अच्छी ओपनिंग की थी। उम्मीद है आने वाले दिनों में फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा।

Exit mobile version