Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाने के लिए रेलवे की सराहना की, बोले – यह वाणिज्य क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है

Social Share

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे द्वारा समाप्त वित्त वर्ष में डेढ़ अरब टन से अधिक माल ढुलाई का कीर्तिमान रचने के लिए रेलवे की सराहना की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 1512 मिलियन टन यानी एक अरब 51 करोड़ 20 लाख टन से अधिक माल ढुलाई करके किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई दर्ज की है।

प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री के ट्वीट थ्रेड पर इस पर प्रतिक्रिया करते हुए ट्वीट किया, “यह वाणिज्य और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है।” गत रविवार को रेल मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब 51 करोड़ 20 लाख टन माल ढुलाई का रिकार्ड बनाया है जो पिछले वर्ष के 14,180 लाख टन की तुलना में 6.63 फीसदी अधिक है। यह किसी एक वित्त वर्ष में अब तक की सर्वाधिक माल ढुलाई है।

भारतीय रेलवे ने 2021-22 के 1.91 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 27.75 प्रतिशत अधिक यानी 2.44 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। भारतीय रेलवे ने ‘हंग्री फॉर कार्गो’ के मूलमंत्र को अपनाते हुए ‘कारोबार करने में आसानी’ के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी दरों पर सेवा उपलब्धता को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कमोडिटी दोनों से ही जुड़ा नया व्य वसाय रेलवे को प्राप्त हो रहा है।

व्यवसाय विकास इकाइयों के ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण एवं कार्यकलापों के साथ-साथ अत्यंत प्रभावकारी नीति निर्माण से रेलवे को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में काफी मदद मिली है। भारतीय रेलवे माल ढुलाई में अपनी मॉडल हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ‘गति शक्ति फ्रेट टर्मिनलों’ के विकास को प्राथमिकता दे रही है। वित्त वर्ष 2021-22 के 21 फ्रेट टर्मिनलों की तुलना में 2022-23 की अवधि में 30 फ्रेट टर्मिनल बनाये गये।