Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने की प्रणय की सराहना, बोले – ‘बैडमिंटन पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए वह एक सच्ची प्रेरणा हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर एचएस प्रणय की सराहना करते हुए रविवार को यहां कहा कि वह बैडमिंटन पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं।

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रणय को टैग करते हुए लिखा, ‘बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में प्रणय ने क्या शानदार उपलब्धि हासिल की है! कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उनके कौशल और कड़ी मेहनत पूरे टूर्नामेंट में चमक बिखेरी। वह सभी बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं।’

उल्लेखनीय है कि कोपनहेगन में जारी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रणय का स्वप्निल सफर शनिवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था, जब वह विश्व नंबर तीन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ तीन गेमों में 21-18, 13-21, 14-21 से हार गए थे।

इस हार के बाद विश्व नंबर नौ भारतीय दिग्गज ने कांस्य पदक से अपना अभियान खत्म किया। भारत ने इस तरह 2011 के बाद से विश्व चैम्पियनशिप में कम से कम एक पदक जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत विश्व बैडमिंटन चैम्पियनिशप के इतिहास में अब तक 14 पदक जीत चुका है।

Exit mobile version