Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला की पीठ थपथपाई, बोले – यह बजट वंचितों को प्राथमिकता देता है

Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। केंद्रीय बजट 2023 पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई है। दरअसल, बुधवार को संसद में बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बजट को लेकर कहा कि अमृतकाल का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह बजट गरीबों, ग्रामीणों, किसानों और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा। यह बजट, सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा। हमें डिजिटल पेमेंट्स की सफलता को एग्रीकल्चर सेक्टर में दोहराना है। इसलिए इस बजट में हम डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना लेकर आए हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट पर टिकाऊ भविष्य, हरित विकास, पारिस्थितिकीय अर्थव्यवस्था, ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन जॉब्स केंद्रित है। उन्होंने अमृतकाल बजट को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने वाला बताया। छोटे व्यापारियों यानि लघु उद्योग के लिए बजट में 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऋण गारंटी की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा, ‘समृद्ध और विकसित भारत के सपनों को पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार ने बीते वर्षों में अनेक निर्णय लिए हैं और ईज ऑफ लिविंग को सुनिश्चित किया है। हमने टैक्स रेट को कम किया है। साथ ही प्रकिया को भी सरल और पारदर्शी के अलावा तीव्र किया है।’