Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने अबु धाबी में यूएई के दिवंगत राष्‍ट्रपति शेख खलीफा-बिन-जायेद-अल-नहयान को श्रद्धांजलि अर्पित की

Social Share

अबु धाबी (यूएआई), 28 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद स्वदेश वापसी के रास्ते मंगलवार को तीसरे पहर संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत राष्‍ट्रपति शेख खलीफा-बिन-जायेद-अल-नहयान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान व्यापक रूप से सम्मानित राजनेता थे, जिन्होंने लोगों के लिए अथक प्रयास किया।

इसके पूर्व यूएई के राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी अगवानी की। पीएम मोदी ने कहा कि अबुधाबी हवाईअड्डे पर शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान ने जिस गर्मजोशी से उनका स्‍वागत किया, उससे वह अत्‍यंत प्रभावित हुए हैं।

पीएम मोदी ने शेख खलीफा-बिन-जायेद-अल-नहयान की पिछले महीने मृत्‍यु हो जाने पर राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान और शाही परिवार के सदस्‍यों के प्रति व्‍यक्तिगत रूप से संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान को संयुक्‍त अरब अमीरात का तीसरा राष्‍ट्रपति चुने जाने और अबुधाबी का शासक बनने पर बधाई भी दी।

राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी ने नई दिल्ली लौटने से पहले राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात की कार्यनीतिक-भागीदारी को अधिक मजबूत बनाने और उसमें विविधता लाने का संकल्‍प दोहराया।

इससे पहले जर्मनी से रवानगी के वक्त एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जर्मनी यात्रा लाभदायक रही है, जिसमें उन्‍होंने जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया, विश्‍व के कई नेताओं से बातचीत की और म्‍युनिख में यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने कहा कि समूह के नेताओं ने विश्‍व में शांति और समृद्धि बढाने के उद्देश्‍य से कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

Exit mobile version