लखनऊ, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा व अन्य विपक्षी दलों के कई नेताओं ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के माल एवेन्यू स्थित आवास जाकर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। पीएम वहां से सीधे कल्याण सिंह के आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों को ढाढस बंधाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्याण सिंह का नाम कल्याण सिंह उनके माता पिता ने रखा। कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया। जीवनभर जन कल्याण के लिए जिए। उन्होंने जन कल्याण ही अपना जीवन मंत्र बनाया। बीजेपी, जनसंघ और पूरे परिवार को इस विचार के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित किया। वह कोने-कोने में विश्वास का एक नाम बन गए थे। जीवन के अधिकतम समय में वे जनकल्याण के लिए प्रयत्नरत्न रहे।
Shri Kalyan Singh Ji made Jan Kalyan his life Mantra. He worked for the development of UP and the nation. He became synonymous with honesty and good administration: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2021
श्रद्धांजलि देने के बाद लौटे पीएम मोदी
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट गए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित कई दिग्गज नेता उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंचे।