Site icon hindi.revoi.in

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले-जवानों का सर्वोच्च बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 14 फरवरी। पूरा भारत आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 5 साल पहले सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीदों को याद कर रहा है। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने इन जवानों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने लिखा कि देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। हम आज उन वीर नायकों को याद कर रहे हैं। हम उनके सर्वोच्च बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे। उनका साहस हमें मजबूत और विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देता है।

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को देश भर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। तमाम अन्य हस्तियों ने भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की उस कायराना हरकत की भर्त्सना की है। साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है।

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उन वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। नायडू ने पुलवामा में कायराना हमले की निंदा भी की है और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार था। इसके अलावा, हमले में सज्जाद भट्ट, मुदसिर अहमद खान आदि जैसे आतंकियों के भी हाथ थे, जिसे बाद में सेना ने मौत के घाट उतार दिया।

मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की, जिसमें उसने साढ़े 13 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। संयुक्त राष्ट्र और दुनियाभर के कई देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपना समर्थन दिया था।

Exit mobile version