Site icon Revoi.in

राष्ट्रीय खेल दिवस पर पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, कहा – खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी चमक बिखेरें। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को भी दी बधाई

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को भी बधाई दी। उन्होंने मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाइयां। आज के दिन हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है,जो खेलों के प्रति जुनूनी हैं और जिन्होंने भारत के लिए खेला है। हमारी सरकार खेलों का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलने और चमकने में सक्षम हों।’’