Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने डब्ल्यूएचओ चीफ डॉ. टेड्रोस का किया गुजराती नामकरण, कहा – आज से इनका नाम ‘तुलसी भाई’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गांधीनगर, 20 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयेसस का गुजराती नामकरण कर दिया और उन्हें ‘तुलसी भाई’ नाम दे दिया। यह अवसर था ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन समारोह, जिसमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ और डॉ. ट्रेडोस सहित अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूद थीं और पीएम मोदी ने इस नामकरण से डब्ल्यूएचओ चीफ को लोटपोट कर दिया।

PM Modi's speech at Global Ayush Investment and Innovation Summit

प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, “WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचरों ने पढ़ाया है। आज सुबह हुई मुलाकात के दौरान भी डॉ. टेड्रोस कह रहे थे – ‘मैं पक्का गुजराती हो गया हूं। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो।’ इसलिए आज से मैं अपने दोस्त का नाम ‘तुलसी भाई’ रखता हूं।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी के गुजरात दौरे का यह तीसरा व अंतिम दिन था। पिछले दो दिनों के विभिन्न कार्यक्रमों में पीएम मोदी के साथ प्रविंद जगन्नाथ और डॉ. ट्रेडोस भी शामिल हुए। इसी क्रम में मंगलवार को जामनगर में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया गया था।

Exit mobile version