Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने महान भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक, बोले – ‘वह अपने आप में एक संस्थान थे’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में उनका अहम योगदान रहा। 1960 के दशक के दिग्गज क्रिकेटर दुर्रानी का 88 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया,‘सलीम दुर्रानी जी महान क्रिकेटर थे और अपने आप में एक संस्थान थे। उन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में अहम योगदान दिया। मैदान के भीतर और बाहर वह अपनी शैली के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और मित्रों को सांत्वना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’

गुजरात के साथ दुर्रानी के करीबी और मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई साल गुजरात और सौराष्ट्र के लिए खेला और प्रदेश में अपना घर भी बनाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उनसे बात करने का मौका मिला और मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा से काफी प्रभावित रहा। उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी।’

प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए जाने जाते थे दुर्रानी

गौरतलब है कि फिल्म के किसी नायक की तरह आकर्षक दिखने वाले और खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी सलीम दुर्रानी अपने समय में प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए जाने जाते थे।

अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे दुर्रानी का इसी वर्ष जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे। उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version