Site icon hindi.revoi.in

विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन से मिले पीएम मोदी, कांस्य पदक विजेताओं को भी सराहा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन से मुलाकात की। निकहत ने पिछले माह इस्तांबुल में संपन्न 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

PM Modi meets women boxers who have made India proud

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर निकहत की साथी मुक्केबाज – मनीषा मौन और परवीन हुड्डा भी पहुंची थीं, जिन्होंने उक्त चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते थे। निकहत ने फ्लाईवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि मनीषा और पदार्पण करने वाली परवीन ने क्रमश: 57 किग्रा और 63 किग्रा वर्ग में पोडियम स्थान हासिल किया था।

पीएम मोदी ने महिला मुक्केबाजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान मुक्केबाजों से उनके अनुभव सुने और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मिलकर खुशी हुई, जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को गौरवान्वित किया। हमने उनके जीवन की यात्रा पर काफी अच्छी बातचीत की, जिसमें खेल के प्रति जुनून और इसके इतर जिंदगी के बारे में बातें शामिल थीं। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात : निकहत

तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी निकहत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उनके साथ ली फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात। धन्यवाद सर।’ मनीषा ने भी ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात। आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया।’

तेलंगाना सरकार निकहत को भूखंड के साथ दो करोड़ रुपये देगी

इस बीच निकहत के गृह राज्य तेलंगाना की सरकार ने इस मुक्केबाज के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निकहत जरीन और निशानेबाज ईशा सिंह को दो-दो करोड़ रुपये देने का एलान किया है। ईशा सिंह ने भी आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता है। राज्य सरकार ने नकद पुरस्कार के अलावा दोनों को बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स क्षेत्रों में आवासीय भूमि भी आवंटित करने का निर्णय लिया है।

 

निकहत विश्व खिताब जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला

उल्लेखनीय है कि निकहत जरीन ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपांग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। 25 वर्षीया निकहत  पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैंपियनशिप में छह बार गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। मैरीकॉम व निकहत के अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी.भी गोल्ड जीत चुकी हैं।

Exit mobile version