नई दिल्ली, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन से मुलाकात की। निकहत ने पिछले माह इस्तांबुल में संपन्न 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर निकहत की साथी मुक्केबाज – मनीषा मौन और परवीन हुड्डा भी पहुंची थीं, जिन्होंने उक्त चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते थे। निकहत ने फ्लाईवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि मनीषा और पदार्पण करने वाली परवीन ने क्रमश: 57 किग्रा और 63 किग्रा वर्ग में पोडियम स्थान हासिल किया था।
Glad to have met boxers @nikhat_zareen, @BoxerMoun and Parveen Hooda who made India proud at the Women's World Boxing Championship. We had excellent conversations on their life journeys including passion towards sports and life beyond it. Best wishes for their future endeavours. pic.twitter.com/m288pKZ7LO
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2022
पीएम मोदी ने महिला मुक्केबाजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
An honour to meet our Hon’ble PM @narendramodi sir.
Thank you sir😊🙏🏻 pic.twitter.com/8V6avxBG9O— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) June 1, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात : निकहत
तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी निकहत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उनके साथ ली फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात। धन्यवाद सर।’ मनीषा ने भी ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात। आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया।’
An absolute honour meeting our Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji. Thank you for your wishes and support 🙏 pic.twitter.com/aaUuJ6WLmb
— Manisha Moun (@BoxerMoun) June 1, 2022
तेलंगाना सरकार निकहत को भूखंड के साथ दो करोड़ रुपये देगी
इस बीच निकहत के गृह राज्य तेलंगाना की सरकार ने इस मुक्केबाज के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निकहत जरीन और निशानेबाज ईशा सिंह को दो-दो करोड़ रुपये देने का एलान किया है। ईशा सिंह ने भी आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता है। राज्य सरकार ने नकद पुरस्कार के अलावा दोनों को बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स क्षेत्रों में आवासीय भूमि भी आवंटित करने का निर्णय लिया है।
I am truly grateful for the reward and appreciate this kind gesture from our Hon'ble @TelanganaCMO KCR sir & Telangana Govt. Thank you sir for your immense support and motivation.🙏🏼 pic.twitter.com/U0dq288Zle
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) June 2, 2022
निकहत विश्व खिताब जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला
उल्लेखनीय है कि निकहत जरीन ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपांग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। 25 वर्षीया निकहत पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैंपियनशिप में छह बार गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। मैरीकॉम व निकहत के अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी.भी गोल्ड जीत चुकी हैं।