Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कार्यरत स्टाफ से की मुलाकात, बोले – ‘आपने बहुत अच्छा काम किया’

Social Share

नई दिल्ली, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पहुंचे और वहां वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात की। इस ‘स्नेह मिलन’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान किए गए उनके प्रयासों और कार्यों की सराहना की। उन्होंने इसके साथ ही लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में सेवारत स्टाफ के काम की सराहना की और बीते दशकों में पार्टी की सफल यात्रा के बारे में बात की। संबोधन के बाद पीएम मोदी ने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जो चुनाव के काम में दिन-रात जुटे थे। इसमें चपरासी से लेकर क्लर्क समेत कई कर्मचारी शामिल थे। ये लोग लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज, प्रधानमंत्री मोदी हमारे कर्मचारियों से मिलने भाजपा मुख्यालय आए, जो कई तो दशकों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी को दो सीटों से 303 तक बढ़ते देखा है, जब हमारे पास सिर्फ एक एंबेसडर कार थी और अब वाहनों का एक बेड़ा है। उनके लिए यह सम्मान पाना एक भावुक क्षण था।’

इससे पहले, भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने 2019 की चुनावी जीत के बाद भी इसी तरह पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की थी और उनसे संवाद किया था।

गौरतलब है कि यह बैठक उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की खबरों के बीच हो रही है। राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की हो। इस वर्ष उन्होंने अप्रैल में उत्तर प्रदेश और मार्च महीने में केरल राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी।

Exit mobile version