Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने जो बाइडेन से भेंट की, द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का जताया आभार

Social Share

वॉशिंगटन, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात द्विपक्षीय वार्ता हुई। यह बातचीत बाइडेन के डेलावेयर स्थित आवास पर हुई। इस वार्ता में दोनों नेताओं के बीच हिन्द-प्रशांत क्षेत्र और भारत-अमेरिका पार्टनरशिप जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने बाइडेन को धन्यवाद किया और कहा कि दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने आवास पर मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद देता हूं। हमारी बातचीत बेहद सार्थक रही। बैठक के दौरान हमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला।’

हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, ‘पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच आज विलमिंगटन, डेलावेयर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक की मेजबानी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने आवास पर की थी। दोनों नेताओं के बीच चर्चा आपसी हित के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर केंद्रित रही। दोनों ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।’

राष्ट्रपति आवास में बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत

वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी जब बाइडेन के घर से निकले तो अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें बाहर तक छोड़ने आए और गले लगाकर विदा किया। इससे पहले घर पहुंचने पर भी बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया और हाथ पकड़कर उन्हें घर के अंदर ले गए। इस द्विपक्षीय चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर, विदेश सचिव व भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहे।

भारत-अमेरिका की साझेदारी सबसे अधिक मजबूत

जो बाइडेन ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी के साथ बैठक की जानकारी दी। बाइडेन ने लिखा, ‘भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब हम बैठते हैं तो मैं नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से चकित रह जाता हूं। आज की बैठक भी कुछ ऐसी ही रही।’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय समयानुसार देर शाम तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे। फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पहुंचने पर अमेरिका के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एथन रोसेनजवेग ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अमेरिका के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल का पद राजदूत और सहायक विदेश मंत्री के समकक्ष होता है। वहां से पीएम मोदी डेलावेयर में बाइडेन से मिलने उनके निजी आवास पर पहुंचे।

पीएम मोदी का 9वां अमेरिका दौरा

नरेंद्र मोदी की बतौर पीएम अमेरिका की यह नौवीं यात्रा है। इस दौरे पर पीएम मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी में होगा। साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकें होने की भी संभावना है। इसके बाद रविवार को वह न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version