ग्लास्गो, 3 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार की रात स्कॉटिश शहर से स्वदेश वापसी के पूर्व भारतीय समुदाय के लोगों से बात की और विदाई देने आए भारतवंशियों के साथ ढोल भी बजाया।
गौरतलब है कि पीएम मोदी गत 29 अक्टूबर को इतालवी राजधानी रोम पहुंचे थे, जहां उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भागीदारी की। उसके बाद प्रधानमंत्री ग्लास्गो आए और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के 26वें सत्र (कॉप-26) में विश्व नेताओं के साथ शिरकत की।
पीएम मोदी मंगलवार को देर शाम जब होटल से एयरपोर्ट के लिए निकले तो बड़ी संख्या में भारतीय वह उमड़ पड़े। अपने पारंपरिक भारतीय परिधान और पगड़ी में आए लोगों ने ढोल भी बजाया और मोदी… मोदी के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री भी भारतवंशियों से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए। उनके पास पहुंचकर कई लोगों से हाथ मिलाया। उनके उत्साह में शामिल हुए और उनसे मुलाकात की। बच्चों ने सिर पर हाथ रखकर स्नेह की वर्षा की। और तो और भारतीयों का उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने ढोल भी बजाया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जापान सहित अपने विदेश दौरे के दौरान उस देश के पारंपरिक वाद्ययंत्रों को बजाते हुए देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं बच्चों के लिए उनका प्यार भी सामने आता रहता है। अहमदाबाद की यात्रा के दौरान जब भी वह अपनी मां से मिलने पहुंचते हैं तो आसपास के परिवार के बच्चों से मिलने से नहीं चूकते। उनका संगीत और बच्चों के प्रति प्रेम जगजाहिर है।