नई दिल्ली, 31 अगस्त। किशोरवय भारतीय ग्रैंडमास्टर और फिडे विश्व कप शतरंज उपजेता रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास में मुलाकात की। प्रज्ञानानंद के साथ उनके माता-पिता भी थे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज 7, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए। आपके साथ आपके परिवार से भी मिलकर खुशी हुई। आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं। आप पर गर्व है।’
Had very special visitors at 7, LKM today.
Delighted to meet you, @rpragchess along with your family.
You personify passion and perseverance. Your example shows how India's youth can conquer any domain. Proud of you! https://t.co/r40ahCwgph
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2023
प्रज्ञानानंद ने इससे पहले ‘एक्स’ पर कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना बहुत सम्मान की बात है! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद सर।’
उल्लेखनीय है कि 18 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने बीते दिनों बाकू (अजरबेजान) में संपन्न विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया का सबसे कम उम्र फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रचा था। हालांकि टाईब्रेकर तक खिंचे फाइनल में विश्व नंबर एक मैग्नस लॉर्सन ने उन्हें मात दे दी थी। लेकिन प्रज्ञानानंद ने अपने शानदार खेल से सबको अपना मुरीद बना लिया।
प्रज्ञानानंद को ‘थार‘ वाहन उपहार में देने का आनंद महिंद्रा को सुझाव दिया गया था
उत्साहित समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से प्रज्ञानानंद को ‘थार’ वाहन उपहार में देने का सुझाव दिया था। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिंद्रा ने कहा कि वह प्रज्ञानानंद के माता-पिता को उन्हें शतरंज के दिमागी खेल की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए नए दौर का वाहन ‘एक्सयूवी 400’ भेंट करना चाहते हैं।
महिंद्रा का जवाब – ‘हम नए दौर का वाहन ‘एक्सयूवी 400′ भेंट करना चाहते हैं‘
आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि माता-पिता अपने बच्चों को शतरंज की तरफ आकर्षित करने की कोशिश करें और दिमागी कसरत वाले इस खेल को बढ़ावा दें। यह इलेक्ट्रिक वाहन की तरह हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है। मुझे लगता है कि हमें प्रज्ञानानंद के माता-पिता को एक्सयूवी 400 भेंट करना चाहिए।’
Appreciate your sentiment, Krishlay, & many, like you, have been urging me to gift a Thar to @rpragchess
But I have another idea …
I would like to encourage parents to introduce their children to Chess & support them as they pursue this cerebral game (despite the surge in… https://t.co/oYeDeRNhyh pic.twitter.com/IlFIcqJIjm— anand mahindra (@anandmahindra) August 28, 2023
महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने अपने इस सुझाव पर कम्पनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन एवं कृषि खंड) राजेश जेजुरीकर से भी राय मांगी। जेजुरीकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में विकसित एक्सयूवी 400 प्रज्ञानानंद के माता-पिता के लिए उपयुक्त उपहार होगा। हमारी टीम उन्हें विशेष संस्करण वाले वाहन की आपूर्ति के लिए उनसे सम्पर्क करेगी।’
No words to express my Gratitude 🙏 Thankyou very much @anandmahindra sir and @rajesh664 sir
It is a long term dream of my parents to own an EV car thanks for making it a reality! https://t.co/YWCK1D99ik— Praggnanandhaa (@rpragchess) August 29, 2023
प्रज्ञानानंद ने महिंद्रा का जताया आभार
प्रज्ञानानंद ने इस उपहार के लिए आनंद महिंद्रा और जेजुरीकर का आभार जताते हुए कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहन लेना मेरे माता-पिता का सपना था और इसे हकीकत में तब्दील करने के लिए आपका शुक्रिया।’