Site icon hindi.revoi.in

फिडे विश्व कप शतरंज उपजेता प्रज्ञानानंद से मिलकर बोले पीएम मोदी – ‘आप पर गर्व है!’

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। किशोरवय भारतीय ग्रैंडमास्टर और फिडे विश्व कप शतरंज उपजेता रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास में मुलाकात की। प्रज्ञानानंद के साथ उनके माता-पिता भी थे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज 7, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए। आपके साथ आपके परिवार से भी मिलकर खुशी हुई। आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं। आप पर गर्व है।’

प्रज्ञानानंद ने इससे पहले ‘एक्स’ पर कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना बहुत सम्मान की बात है! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद सर।’

उल्लेखनीय है कि 18 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने बीते दिनों बाकू (अजरबेजान) में संपन्न विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया का सबसे कम उम्र फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रचा था। हालांकि टाईब्रेकर तक खिंचे फाइनल में विश्व नंबर एक मैग्नस लॉर्सन ने उन्हें मात दे दी थी। लेकिन प्रज्ञानानंद ने अपने शानदार खेल से सबको अपना मुरीद बना लिया।

प्रज्ञानानंद को थारवाहन उपहार में देने का आनंद महिंद्रा को सुझाव दिया गया था

उत्साहित समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से प्रज्ञानानंद को ‘थार’ वाहन उपहार में देने का सुझाव दिया था। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिंद्रा ने कहा कि वह प्रज्ञानानंद के माता-पिता को उन्हें शतरंज के दिमागी खेल की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए नए दौर का वाहन ‘एक्सयूवी 400’ भेंट करना चाहते हैं।

महिंद्रा का जवाब – ‘हम नए दौर का वाहन एक्सयूवी 400′ भेंट करना चाहते हैं

आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि माता-पिता अपने बच्चों को शतरंज की तरफ आकर्षित करने की कोशिश करें और दिमागी कसरत वाले इस खेल को बढ़ावा दें। यह इलेक्ट्रिक वाहन की तरह हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए एक निवेश है। मुझे लगता है कि हमें प्रज्ञानानंद के माता-पिता को एक्सयूवी 400 भेंट करना चाहिए।’

महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने अपने इस सुझाव पर कम्पनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन एवं कृषि खंड) राजेश जेजुरीकर से भी राय मांगी। जेजुरीकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में विकसित एक्सयूवी 400 प्रज्ञानानंद के माता-पिता के लिए उपयुक्त उपहार होगा। हमारी टीम उन्हें विशेष संस्करण वाले वाहन की आपूर्ति के लिए उनसे सम्पर्क करेगी।’

प्रज्ञानानंद ने महिंद्रा का जताया आभार

प्रज्ञानानंद ने इस उपहार के लिए आनंद महिंद्रा और जेजुरीकर का आभार जताते हुए कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहन लेना मेरे माता-पिता का सपना था और इसे हकीकत में तब्दील करने के लिए आपका शुक्रिया।’

Exit mobile version