Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान का किया जिक्र, कहा – कांग्रेस ने कभी राम में विश्वास नहीं किया

Social Share

कलोल (गुजरात), 1 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के अंदर इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है। कलोल पंचमहल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन मोदी के लिए ज्यादा अपशब्द कहे। हमें उन्हें सबक सिखाना है और तरीका है 5 को (गुजरात चुनाव के दूसरे चरण) कमल को वोट देना।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे इस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं। मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस मेरे बारे में बुरी बातें कह रही है। मैं हैरान हूं कि इतनी बुरी बातें कहने के बाद भी न तो कांग्रेस पार्टी को और न ही उसके नेताओं को कभी इसका पछतावा या दुख हुआ है। इस देश के पीएम मोदी के बारे में बुरा बोलना उन्हें अपना अधिकार लगता है।

‘मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं, वह वही कहेंगे, जो उनसे कहने को कहा गया है

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस मेरे बारे में बुरी बातें कह रही है। मैं हैरान हूं कि इतनी बुरी बातें कहने के बाद भी न तो कांग्रेस पार्टी को और न ही उसके नेताओं को कभी इसका पछतावा या दुख हुआ है। इस देश के पीएम मोदी के बारे में बुरा बोलना उन्हें अपना अधिकार लगता है। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वह वही कहेंगे, जो उनसे कहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की इस भूमि पर उन्हें मोदी जी 100 माथे वाला रावण कहने के लिए कहा गया था।’

गौरतलब है कि बीकते मंगलवार को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि क्या पीएम मोदी के पास 100 सिर हैं क्योंकि वह सभी चुनावों का चेहरा हैं, चाहे वह निकाय चुनाव हो या विधानसभा चुनाव। उन्होंने कहा था, ‘पीएम मोदी हमेशा अपनी ही बात करते हैं। किसी को मत देखो, बस मोदी को देखो और वोट करो। हमें आपको कितनी बार देखना है? निगम चुनाव, विधायक चुनाव और फिर एमपी चुनाव में हमें आपका चेहरा देखना है। क्या आपके पास रावण जैसे 100 चेहरे हैं? यह क्या है?’