Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, ‘दृढता और शानदार वापसी’ के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की

Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की शाम ICC विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। उन्होंने भारतीय महिला टीम व ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराई और खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने विश्व कप में लगातार तीन हार के कठिन दौर से गुजरने के बाद ‘दृढता और शानदार वापसी’ के लिए खिलाड़ियों की तारीफ भी की।

उल्लेखनीय है कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने बीते रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमा ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था।

कप्तान हरमनप्रीत बोलीं – हम ट्रॉफी के साथ आगे भी मिलते रहेंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से बातचीत भी की। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ट्रॉफी के बिना प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अब वे ट्रॉफी के साथ मिल रहे हैं और आगे भी मिलते रहना चाहेंगे। हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं। इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है और उनकी आदत बन गई है।

प्रधानमंत्री हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं : स्मृति मंधाना

वहीं उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,  ‘प्रधानमंत्री ने हमें प्रेरित किया है और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।’ स्मृति ने यह भी बताया कि कैसे आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह प्रधानमंत्री की वजह से है।

दीप्ति बोलीं – पीएम ने हमसे कड़ी मेहनत करने के लिए कहा था

‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने 2017 में हुई अपनी मुलाकात को याद किया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कड़ी मेहनत करते रहने और अपने सपने को साकार करने के लिए कहा था। पीएम मोदी ने कहा कि दीप्ति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय श्री राम लिखा है और उनकी बांह पर भगवान हनुमान का टैटू है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शक्ति मिलती है।

हरमनप्रीत और हरलीन की तारीफ

पीएम मोदी ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के प्रसिद्ध कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद गेंद पॉकेट में डाल दी। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया।

अमनजोत कौर के चर्चित कैच की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर अमनजोत कौर के चर्चित कैच के बारे में बात की, जो उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा फंबल है, जिसे देखना उन्हें बहुत पसंद है। पीएम मोदी ने कहा, ‘कैच करते समय आपको गेंद दिखनी चाहिए, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिखनी चाहिए।’ तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत उनसे मिलने का खुला निमंत्रण दिया।

फिट इंडिया का संदेश फैलाने का आह्वान

पीएम मोदी ने विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से देशभर की लड़कियों के लिए, खासकर फिट इंडिया के संदेश को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर भी चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर जोर दिया।

राजधानी पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया था

गौरतलब है कि ⁠भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए मंगलवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी आ गई थी। ताज पैलेस होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी और भारतीय क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल को देश की बेटियों की ताकत और सपनों की जीत बताया था। भारत ने महिला वनडे विश्व कप के 52 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था।

Exit mobile version