Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने सिख प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, गुरु गोबिंद सिंह की पवित्र धरोहर ‘जोर साहिब’ की सुरक्षा का दिया भरोसा

Social Share

नई दिल्ली, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की अत्यंत पवित्र और अनमोल धरोहर ‘जोर साहिब’ की सुरक्षा और उचित प्रदर्शन से जुड़ी अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को सौंपीं।

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि ऐसी पवित्र धरोहरें केवल सिख इतिहास का गौरवशाली हिस्सा ही नहीं हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का अहम अंग हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की यह धरोहर आने वाली पीढ़ियों को साहस, धर्मनिष्ठा, न्याय और सामाजिक सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।

देश इन धरोहरों को श्रद्धा और सम्मान के साथ सुरक्षित रखेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र ‘जोर साहिब’ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस धरोहर की पूरी सुरक्षा और गरिमामय प्रदर्शन सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश इन धरोहरों को श्रद्धा और सम्मान के साथ सुरक्षित रखेगा।

Exit mobile version