Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की भेंट, भारत आने का दिया आमंत्रण, गरीबी और जलवायु परिवर्तन पर की चर्चा

Social Share

रोम, 30 अक्टूबर। जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन सिटी जाकर कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से पीएम मोदी की आमने-सामने की पहली मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे तक चली और उनके बीच बैठक कोविड, शांति व स्थिरता, गरीबी और जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सेंट फ्रांसिस को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। पीएम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद थे।

सेंट फ्रांसिस से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सेंट पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया।’

पीएम मोदी ने इसके पूर्व शुक्रवार को इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के पहले यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्यक्षों के साथ भी बैठक की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने अन्य कई समुदायों से मुलाकात की।

इतालवी विश्वविद्यालयों के भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात

इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के विश्वविद्यालयों के भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने भारतीय संस्कृति, साहित्य और योग व आयुर्वेद में उनकी रुचि पर विशेष ध्यान दिया तथा भारत और इटली के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘कल शाम रोम में, प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के, जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने वर्षों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। विविध विषयों पर उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में इटली में लड़े भारतीय सैनिकों के स्मरणोत्सव में शामिल सिख समुदाय और संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने इन युद्धों में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने इटालियन कॉन्ग्रिगेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए वार्तालाप किया। उन्होंने इटली में भगवद गीता के संदेश के प्रसार सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनके योगदान की सराहना भी की।

इसी क्रम में पीएम मोदी ने इटली के हिन्दू संघ-सनातन धर्म संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए उनके साथ वार्तालाप किया। उन्होंने इटली में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना भी की।

Exit mobile version