नई दिल्ली, 2 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। देउबा एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।
PM @narendramodi welcomes PM @SherBDeuba of Nepal for bilateral engagements.
A renewed opportunity to deepen the special ties of friendship and cooperation between our two countries. pic.twitter.com/pb0Af7UDm8
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 2, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी और उनके नेपाली समकक्ष देउबा की मुलाकात से पहले ट्वीट किया, ‘यह दोनों देशों के बीच सहयोग और दोस्ती के विशेष गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने का अवसर है।’ इसके पूर्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार की शाम देउबा से मुलाकात की थी।
Delegation level talks led by PM @narendramodi and PM @SherBDeuba of Nepal begin.
Leaders to review the progress in our partnership and discuss ways to further the India-Nepal cooperation agenda. pic.twitter.com/HHdJusTQcV
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 2, 2022
पांचवीं बार पीएम पद संभालने के बाद देउबा की पहली भारत यात्रा
पिछले वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है। काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने देउबा इससे पहले नेपाली प्रधानमंत्री के तौर पर वह चार बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा की थी।
देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे
देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे, जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। देउबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा नेपाली मंदिर जाएंगे। साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।