लंदन, 24 जुलाई। भारत-ब्रिटेन के बीच गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से उनके आवास पर जाकर भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आयुर्वेद, योग से लेकर पर्यावरण परिवर्तन और राष्ट्रकुल सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Had a very good meeting with His Majesty King Charles III. We discussed different aspects of India-UK relations, including the ground covered in trade and investment in the wake of CETA and Vision 2035. Other subjects of discussion included education, health and wellness,… pic.twitter.com/kNnIKF3sCv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
किंग्स चार्ल्स से मुलाकात पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘महामहिम किंग चार्ल्स तृतीय के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीईटीए और विज़न 2035 के परिप्रेक्ष्य में व्यापार और निवेश की प्रगति भी शामिल थी। चर्चा के अन्य विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विशेष रूप से योग और आयुर्वेद शामिल थे, जिनके प्रति महामहिम बहुत समर्पित हैं। हमने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर भी चर्चा की।’
किंग चार्ल्स के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम‘
पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच यह मुलाकात उनके ग्रीष्मकालीन आवास सैंड्रिंघम एस्टेट में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत किंग चार्ल्स को डविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ का एक पौधा भेंट किया। उन्होंने इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए किंग को धन्यवाद भी दिया। इस पौधे को सैंड्रिंघम एस्टेट में ही लगाया जाएगा।
His Majesty King Charles III is very passionate about nature, environment and sustainable living. Thus, his joining the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ (a tree for Mother) movement is very noteworthy and will inspire people around the world. https://t.co/oHa0rlyZmn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
किंग चार्ल्स के साथ आयुर्वेद, योग पर चर्चा
किंग चार्ल्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनकी सेहत में सुधार पर खुशी जताई और आयुर्वेद व योग का फायदा पूरे विश्व के लोगों तक पहुंचाने पर चर्चा की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी बातचीत हुई। उन्होंने माना कि भारत-यूके ट्रेड एग्रीमेंट दोनों देशों के बीच साझेदारी में नया मील का पत्थर साबित होगा।
किंग चार्ल्स ने भारत की तारीफ की
इस दौरान किंग चार्ल्स ने भारत द्वारा अक्षय ऊर्जा और सतत विकास में हासिल की गई उपलब्धियों की तारीफ की। दोनों ने क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबिलिटी पर मिलकर काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की। इस पर भी विचार किया कि कॉमनवेल्थ के लिए भारत-यूके किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं।
ब्रिटिश पीएम के साथ ‘चाय पे चर्चा‘
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर के साथ ‘चाय पे चर्चा’ की। पीएम ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चेकर्स में पीएम स्टार्मर के साथ ‘चाय पे चर्चा’ करते हुए रिश्तों में गर्माहट महसूस की। दोनों नेताओं ने चेकर्स में भारत-यूके के बीच आर्थिक संबंधों को प्रदर्शित करती एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
‘Chai Pe Charcha’ with PM Keir Starmer at Chequers…brewing stronger India-UK ties! @Keir_Starmer pic.twitter.com/sY1OZFa6gL
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
आर्थिक भगोड़ों के प्रत्यर्पण की मांग की
इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण के मामले में भी हमारी एजेंसियां निकट समन्वय और सहयोग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगी। भारत ने भगोड़ा घोषित कई आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की ब्रिटेन से मांग की है।
उल्लेखनीय है कि भारत लगातार विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाता रहा है। बाद में, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा।
Concluding a very important UK visit. The outcomes of this visit will benefit our future generations and contribute to shared growth and prosperity. Gratitude to the PM Keir Starmer, the UK Government and people for their warmth. Here are highlights from the visit…… pic.twitter.com/nUaiGh9DNc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
‘एक बेहद महत्वपूर्ण ब्रिटिश यात्रा का समापन’
ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे के दौरान सभी निर्धारित कार्यक्रमों में भागीदारी के बाद देर शाम पीएम मोदी एशियाई देश मालदीव रवाना हो गए। उन्होंने X पर लिखा, ‘एक बेहद महत्वपूर्ण ब्रिटिश यात्रा का समापन। इस यात्रा के परिणाम हमारी भावी पीढ़ियों के लिए लाभकारी होंगे और साझा विकास एवं समृद्धि में योगदान देंगे। प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, ब्रिटिश सरकार और जनता के प्रति उनकी गर्मजोशी के लिए आभार।’
पीएम मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे। यह उनकी तीसरी मालदीव यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल में किसी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है। विशेष रूप से, पीएम मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।

