Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की इतालवी समकक्ष मेलोनी से मुलाकात, दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई

Social Share

रियो डी जेनेरियो, 19 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जारी G-20 शिखर सम्मेलन से इतर सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसी क्रम में पीएम मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी महत्व को स्वीकार किया। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने अपने सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई।

संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना पर चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार दोनों देशों के नेताओं ने रोम-नई दिल्ली साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना के साथ-साथ टाइम सेंसिटिव इनिशिएटिव की सीरीज की रूपरेखा तैयार की। पीएम मोदी की इतालवी समकक्ष मेलोनी के साथ बातचीत में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को मजबूत बनाने पर फोकस

पीएम मोदी ने विस्तार से बताया, ‘रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर मुझे खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर दुनिया के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।’

पीएम मोदी से मुलाकात पर मेलोनी ने जताई खुशी

इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी एक्स पर पोस्ट किया, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा बहुत खुशी होती है। रियो डी जेनेरियो में  G-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर भी हमारी मुलाकात हुई।’

पीएम मेलोनी ने आगे कहा, ‘यह बातचीत एक अनमोल अवसर थी, जिसने हमें व्यापार और निवेश, साइंस-टेक्नोलॉजी, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा, कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 2025-29 के लिए एक ज्वॉइंट स्ट्रेटेजिक एक्शन प्लान की घोषणा के साथ भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की अनुमति दी।’

इतालवी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं, नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन, विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति जताई।’

 

Exit mobile version