Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से दिल्ली में भेंट, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती पर चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 19 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दोपहर बाद यहां जापानी पीएम फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के बीच हैदराबाद हाउस में उपयोगी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जापानी पीएम

इसके पूर्व इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। फुमिया किशिदा अपने दो दिवसीय दौरे में 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकता है जापान

मीडिया में जारी खबरों के अनुसार फुमियो किशिदा के इस भारत दौरे में जापान की ओर से अगले पांच वर्षों में 42 बिलियन डॉलर के भारी भरकम निवेश की घोषणा की जा सकती है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वर्ष 2014 में भारत की यात्रा की थी और उस दौरान उन्होंने अगले पांच वर्षों में 3.5 ट्रिलियन येन के निवेश का एलान किया था। जापान उसी कड़ी में भारत के अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में निवेश और मदद कर रहा है।

पीएम बनने के बाद किशिदा का यह पहला भारत दौरा

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हुए चुनावों में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद फुमियो किशिदा का यह पहला भारत दौरा है। इसी क्रम में उन्होंने पहली बार पीएम मोदी से भी मुलाकात की।

Exit mobile version