Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार, बोले – TMC ने बंगाल में पैदा किया अपराध और भ्रष्टाचार का नया मॉडल’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे में संदेशखाली का जिक्र कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) व विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में 22,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आरामगाह में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा किया है।

I.N.D.I.A. के नेताओं की गांधी जी के तीन बंदरों से तुलना की

पीएम मोदी ने भाजपा और टीएमसी के बीच संदेशखाली को लेकर जारी तनातनी के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप हैं। इससे पूरा देश दुखी है। I.N.D.I.A. के नेताओं पर उन्होंने ‘आंख-कान-नाक-मुंह गांधी जी के तीन बंदरों की तरह’ बंद करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है।

क्या ऐसी TMC को आप माफ करेंगे?

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने और TMC के लोगों ने आरोपितों को बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है, वो किया। भाजपा के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खाईं व मुसीबत झेली और आरोपितों को इस दबाव में गिरफ्तार करना पड़ा। TMC का ये अपराधी नेता (शाहजहां शेख) करीब करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा, जो उनको बचाता रहा। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा – ‘क्या ऐसी TMC को आप माफ करेंगे?’

YouTube video player

‘ममता दीदी, आपको शर्म आनी चाहिए

प्रधानमंत्री ने जनससमूह से कहा, ‘माताओं और बहनों के साथ जो हुआ, क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है। क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी, आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है? आपको शर्म आनी चाहिए।’ पीएम ने कहा, ‘इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर आंख-नाक-कान-नाक-मुंह बंद करके रखे हुए थे, जैसे गांधी जी के तीन बंदर।’

टीएमसी ने किए घोटाले

उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना, यही एक काम बचा है। TMC ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है। TMC ने यहां प्राइमरी टीचर्स की भर्ती में घोटाला किया। म्यूनिसिपैलटी भर्ती में घोटाला किया। गरीब को राशन देने में घोटाला किया है। यही सच्चाई कांग्रेस की ओर इंडी गठबंधन की है।’

ये मोदी को दुश्मन नंबर एक मानती हैं

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा करना हो, बॉर्डर पर जानवरों की स्मगलिंग करनी हो, TMC ने भ्रष्टाचार चार के लिए कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है। इसलिए TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। यहां की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को रोकने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। यहां की मुख्यमंत्री धरने पर बैठ जाती हैं और चाहती हैं कि केंद्र की परियोजनाओं में उनको खुली लूट करने का मौका मिले और मोदी ये करने नहीं दे रहा, इसलिए मोदी को ये अपना दुश्मन नंबर वन मानती हैं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन बोले – पीएम मोदी इलेक्टोरल टूरिज्म कर रहे

इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल यात्रा पर प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘पीएम मोदी इलेक्टोरल टूरिज्म कर रहे हैं। अब चुनावी पर्यटक बनकर वो देश में घूमेंगे। चुनावी यात्रा पर हैं वो। वो बंगाल में लोगों के सामने झूठ के पुलिंदा पेश करेंगे और लोगों को भटकाएंगे।’

Exit mobile version