Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी घाना की यात्रा पूरी कर त्रिनिदाद और टोबैगो रवाना

Social Share

नई दिल्ली, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण के समापन के बाद गुरुवार को घाना की राजधानी अकरा से कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा रवाना हुए। वह आज ही शाम (स्थानीय समयानुसार) पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच जाएंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए रवाना हो रहा हूं। आज शाम को मैं पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। कल, त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करूंगा। कैरिबियन में एक मूल्यवान भागीदार के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं, जिसके साथ हम बहुत पुराने सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं।’

अर्जेंटीना, ब्राजील व नामीबिया के दौरे पर भी जाएंगे

पीएम मोदी अर्जेंटीना से 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए पांच से आठ जुलाई तक ब्राजील की यात्रा करेंगे। 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जाएगा। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नौ जुलाई को नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे।

Exit mobile version