Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा पर रवाना, बोले – क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी चाहता है भारत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो यूरोपीय देशों – पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा पर रवाना हो गए। पोलैंड रवानगी से पहले उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करेंगे। एक मित्र और साझेदार के रूप में भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करता है।

YouTube video player

पोलैंड से राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे

विदेश यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों के साथ व्यापक संपर्कों की स्वाभाविक निरंतरता के रूप में काम करेगी और आने वाले वर्षों में मजबूत और अधिक जीवंत संबंधों की नींव रखने में मदद करेगी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं। पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है। लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत बनाती है। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिससे कि हमारी साझेदारी को और आगे बढ़ाया जा सके।’ पीएम मोदी पोलैंड में जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे।

यूक्रेन दौरे पर क्या होगा खास

पीएम मोदी ने बताया कि पोलैंड से वह राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। वह द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Exit mobile version