Site icon hindi.revoi.in

पीम मोदी ने लॉन्च किया स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और अटल मिशन-अमृत का दूसरा चरण

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launches the Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and AMRUT 2.0, in New Delhi on October 01, 2021. The Union Minister for Petroleum & Natural Gas, Housing and Urban Affairs, Shri Hardeep Singh Puri, the Union Minister for Jal Shakti, Shri Gajendra Singh Shekhawat, the Minister of State for Housing and Urban Affairs, Shri Kaushal Kishore and the Minister of State for Tribal Affairs and Jal Shakti, Shri Bishweswar Tudu are also seen.

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्‍वच्‍छ भारत मिशन-शहरी तथा शहरों में बदलाव के लिए अटल मिशन-अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इन अभियानों का उद्देश्‍य सभी शहरों को कचरा मुक्‍त बनाना और सुरक्षित जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था करना है। यह मिशन तेजी से हो रहे शहरीकरण की चुनौतियों से निबटने की दिशा में सार्थक प्रयास हैं। इनसे सत‍त विकास लक्ष्‍य 2030 के तहत निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में भी मदद मिलेगी।

स्वच्छता मिशन में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक

पीएम मोदी ने यहां डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में कहा कि इन योजनाओं से पिछले छह-सात वर्षों में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि स्‍वच्‍छता केवल किसी एक दिवस विशेष, पखवाडे या वर्ष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्‍येक दिन का एक महाअभियान है, जिसमें प्रत्‍येक व्‍यक्ति को शामिल होना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान और अमृत मिशन का अगला चरण शहरों में जीवन को सुगम बनाने के डॉक्‍टर बी.आर. आम्‍बेडकर के सपने को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम है। उन्‍होंने राज्‍य सरकारों और स्‍थानीय प्रशासनों से स्‍वच्‍छता मिशन में सक्रियता से भाग लेने की अपील की।

भारत में प्रतिदिन लगभग एक लाख टन कचरे का प्रसंस्‍करण

उन्‍होंने कहा कि भारत में लगभग एक लाख टन कचरे का प्रतिदिन प्रसंस्‍करण होता है। वर्ष 2014 में कुल कचरे का 30 प्रतिशत से भी कम हिस्‍सा प्रसंस्‍कृत होता था, जबकि मौजूदा समय में 70 प्रतिशत का प्रसंस्‍करण होता है।

शहरी विकास के लिए सरकार ने आवंटित किए हैं 4 लाख करोड़

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने शहरी विकास के लिए लगभग चार लाख करोड रुपये आवंटित किये हैं। उन्‍होंने कहा कि देश में मल-जल को उपचारित करने का स्‍तर बढने से नदियों को स्‍वच्‍छ बनाने में भी मदद मिलेगी।

यूपी और एमपी ने रेहड़ी-पटरी वालों को अधिकतम ऋण उपलब्‍ध कराया

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आत्‍मनिर्भर भारत निधि योजना – पीएम स्‍वनिधि योजना का उल्‍लेख करते हुए उन्होंने स्‍थानीय निकायों से इस पहल को प्रोत्‍साहित करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि इस समय रेहड़ी-पटरी वाले डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं और समय पर अपने ऋण का भुगतान कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश ने रेहड़ी-पटरी वालों को अधिकतम ऋण उपलब्‍ध कराया है। उन्‍होंने अन्‍य राज्‍यों से भी इस दिशा में आगे आने को कहा।

सफाई कर्मचारी ही स्वच्छ भारत मिशन के असली नायक

सफाई कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि वे स्‍वच्‍छ भारत मिशन के असली नायक हैं। देश ने कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में इनका योगदान देखा है। इस अवसर पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जल शक्ति गजेन्‍द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।

Exit mobile version