Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की, 140 करोड़ पौधरोपड़ के संकल्प का आह्वान

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनियाभर के लोगों से अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पौधा लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

केंद्र और राज्य सरकार के विभाग भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के लिए सार्वजनिक स्थानों की पहचान करेंगे। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भूमि क्षरण को रोकना और उलटना, सूखे से निबटने की क्षमता विकसित करना और मरुस्थलीकरण को रोकने के मुख्य उद्देश्य पर आधारित है।

मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने की योजना

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के साथ इस वर्ष सितम्बर तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए ‘संपूर्ण सरकार’ और ‘संपूर्ण समाज’ नीति का पालन किया जाएगा। ये पौधरोपण पूरे देश में व्यक्तियों, संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और स्थानीय निकायों द्वारा किए जाएंगे।

भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए 7.5 लाख स्कूलों में इको-क्लब को प्रेरित किया है। इसी के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सभी पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका कार्यक्रम वृक्षारोपण के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा ‘एक पेड़ मां के नाम’ की थीम के अंतर्गत पौधरोपण प्रयासों को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से शामिल होंगे।

Exit mobile version