Site icon hindi.revoi.in

हरदा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा – ‘वन ईयर वन पीएम’ का फॉर्मूला बना रहा इंडी गठबंधन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बैतूल, 24 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के तहत तूफानी प्रचार अभियान पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसढ़ के दो दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने सागर के बाद हरदा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इन रैलियों में पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर प्रहार किया।

‘इस बार मैं आपको कुछ देने नहीं बल्कि आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं

पीएम मोदी ने हरदा की चुनावी रैली में कहा, ‘लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह है। हमारा हरदा तो देश और एमपी की हृदय स्थली है। और हृदय से मिला आशीर्वाद कभी भी खाली नहीं जाता। ये क्षेत्र भी पूरे देश के सुर में सुर मिला रहा है। देश के हर कोने में एक ही सुर है। पहले मोदी जब भी आता था, तो कुछ न कुछ लेकर आता था। आज मैं देने के लिए नहीं आया। आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। सर झुकाकर मांगने के लिए आया हूं। मेरे लिए नहीं, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे मांगता हूं आपका आशीर्वाद।’

इन 10 सालों में जो काम हुआ है, वो तो ट्रेलर है

प्रधानमंत्री ने आमजन से कहा, ‘आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपका ही एक वोट है, जिसने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को विराजमान कराया। इन 10 सालों में जो काम हुआ है, वो तो ट्रेलर है। अभी तो मुझे देश को, मध्य प्रदेश को बहुत आगे लेकर जाना है।’

YouTube video player

कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार ही नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार ही नहीं किया। भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को राष्ट्रीय जन जातीय गौरव दिवस घोषित किया। भाजपा सरकार में ही लाखों आदिवासी भाई-बहनों को वन अधिकार का पट्टा दिया गया। अगर सरकार की नीतियां सही हो तो किसान क्या कर सकता है। ये इस क्षेत्र के किसानों ने करके दिखाया है। इस क्षेत्र में मूंग का उत्पादन जिस प्रकार से बढ़ा है। मैं हेलीकॉप्टर से उतरकर यहां पहुंचा। चारों तरफ मूंग की बात हो रही है। यहां तोहफा दिया तो वह भी मूंग का दिया।’

पूर्व सीएम शिवराज चौहान के लिए कही ये बात

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर कहा, ‘संगठन में मैं और शिवराज साथ काम करते थे। वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था। वो संसद पहुंचे, तब मैंने महामंत्री के नाते साथ काम किया। मैं एक बार फिर से उन्हें लेकर जाना चाहता हूं। उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं। हमारे साथ काम करते हैं। आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी।’

इंडी गठबंधन वाले अपनी ढपली, अपना राग’ अलाप रहे

विपक्षी गठबंधन पर प्रहा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले ‘अपनी ढपली, अपना राग’ अलाप रहे हैं। आपको ये सुनकर हंसी आएगी। इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है। मोदी बार-बार पूछता है, बताओ इतना बड़ा देश किसके सुपुर्द करेंगे। नाम तो बताना चाहिए। ये नाम नहीं बताते। भाजपा ने तो बता दिया, ये मोदी है। ये लोग इसका जवाब ढूंढ रहे थे। जवाब मिल नहीं रहा था। अब मीडिया रिपोर्ट में आया कि उन्होंने फॉर्मूला बनाया कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कहा जा रहा है कि ये लोग ‘वन ईयर वन पीएम’ का फॉर्मूला बना रहे हैं। मतलब एक साल एक पीएम, दूसरा साल दूसरा पीएम, तीसरा साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। बताओ ऐसे में देश का क्या होगा। ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे हैं।’

 

Exit mobile version