Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले – कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा समझती है

Social Share

रायपुर, 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार अभियान की कड़ी में मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसकढ़ पहुंचे। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने जांजगीर-चंपा और फिर धमतरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराकर साधु-संतों का अपमान किया। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा? हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया। कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नमो ड्रोन दीदी वाले अभियान से लाखों बहनों को सीधा लाभ होगा। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है। मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो। मुफ्त राशन योजना आने वाले पांच सालों तक चलती रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2014 से पहले एक ही परिवार के लोगों ने सरकार चलाई। कांग्रेस का गरीबी से कोई लेना देना नहीं है। आपकी तरह मैं भी गरीबी जी कर आया हूं। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी ​छीनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएगी।’

कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है, न ही कोई नीति है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है, न ही कोई नीति है। मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है। मैं लोकल फॉर वोकल की बात करता हूं। कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरी माताएं- बहने मेरे साथ हैं, मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।

Exit mobile version