Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बेगूसराय में कांग्रेस पर बरसे – ‘सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद किया, कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी चुराई’

Social Share

बेगूसराय, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त भाजपा व एनडीए के प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया और समस्तीपुर व बेगूसराय की जनसभाओं में कांग्रेस व राजद की अगुआई वाले महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया।

बेगूसराय में तो पीएम मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर बिहार के दलित नेता को याद किया और उनके अपमान का मुद्दा उछाल दिया। उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी नारे का उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस परिवार (गांधी परिवार) ने तो केसरी को उन्हीं के मकान में बाथरूम में बंद करवा दिया और अध्यक्ष पद की चोरी कर ली।’

पीएम मोदी ने चुनावी रैली में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है। देश यह कभी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस के इस परिवार ने किस प्रकार से सीताराम केसरी को अपमानित किया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का दिन हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ों के अधिकार छीनने के लिए क्या कुछ कर सकती है। इन लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सबसे ऊपर है। आपने टीवी पर देखा होगा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी को, जो हमारे बिहार के गौरव थे, उनके घर के बाथरूम में बंद कर दिया गया और उनको उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया। इतने से भी मन नहीं भरा तो उनके जिम्मे जो कांग्रेस का अध्यक्ष पद था, इस परिवार ने अध्यक्ष पद की भी चोरी कर ली। यह ऐसे लोग हैं, जिन्हें आपके परिवार की कोई चिंता नहीं है।’

जंगल राज में हमारी माताएं बहने सबसे ज्यादा पीड़ित रहीं

पीएम मोदी ने बिहार में राजद कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘जंगल राज में हमारी माताएं बहने सबसे ज्यादा पीड़ित रहीं। आज एनडीए के सुशासन में वही बहनें निर्भीक होकर अपने को आत्मनिर्भर बना रही हैं। देश-दुनिया में बड़ा नाम करने के लिए आगे आ रही हैं। जीविका दीदी के रूप में बिहार की बहनें गांव में अपना व्यवसाय कर रही हैं। लखपति डॉन में बिहार की बहनों की संख्या अच्छी है। राजद- कांग्रेस की सरकार में बहनों के कुछ नहीं किया गया।’

Exit mobile version