नई दिल्ली, 25 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में नोएडा के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा।
21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट, ये सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट ही नहीं होते, बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन बदल देते हैं। हर किसी को इसका लाभ मिलता है। इसकी ताकत और बढ़ जाती है जब उनके साथ सीमलेस कनेक्टिविटी हो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो। यह एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल बनेगा।
उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे
डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में बदल रहा यूपी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद पहली बार यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज यूपी देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में बदल रहा है. रैपिड रेल कॉरिडोर हो, एक्सप्रेस वे हो, मेट्रो कनेक्टिविटी पर काम हो रहा है।
पहले आनन-फानन में रेबड़ियों की तरह प्रोजेक्ट की घोषणाएं होती थीं
पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों की खिंचाई करते हुए कहा, ‘पहले आनन-फानन में रेबड़ियों की तरह प्रोजेक्ट की घोषणाएं होती थीं, लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेंगे, अड़चनों को दूर कैसे करेंगे, धन का प्रबंध कहां से करेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था। इस कारण से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं होते थे। घोषणा हो जाती थी। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया – इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि तय समय पर ही काम पूरा हो जाए। देरी होने पर हमने जुर्माने का प्रावधान किया है।’
‘हमारी राष्ट्रसेवा के सामने कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थनीति नहीं टिक सकती’
उन्होंने कहा, ‘आज देश में 21वीं सदी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से काम चल रहा है। यही सशक्त भारत की गारंटी है। हमारी राष्ट्रसेवा के सामने कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थनीति नहीं टिक सकती। डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता से यूपी में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे।’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर जनसभा को संबोधित किया।