अहमदाबाद, 24 नवंबर। गुजरात में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने के मद्देनजर सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा ने पीएम मोदी समेत अपने बड़े-बड़े मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है तो कांग्रेस भी अपने बड़े नेताओं का सहारा ले रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी पार्टी को दोबारा सत्ता की चाबी दिलाने के लिए मैराथन रैलियां कर रहे हैं।
- पीएम की आज चार जगह रैलियां
पीएम मोदी आज चार बड़ी रैलियों से विपक्ष पर हमला बोलेंगे। यह रैलियां पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में आयोजित होंगी। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 11 बजे पालनपुर में रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद वे 1 बजे दहेगाम में रैली करेंगे। इसके बाद पीएम पालनपुर और बावला में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
- राहुल गांधी पर निशाना साधा
पीएम ने बीते दिन दाहोद और मेहसाना में रैली कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। पीएम ने दाहोद में दिए अपने संबोधन में कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि एक आदमी सत्ता पाने के लिए पैदल यात्रा कर रहा है और खुद को जनजातीय समुदाय का हितैशी बताता है। पीएम ने कहा कि जब राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा ने महिला उम्मीदवार को उतारा जो कि आदिवासी समुदाय से तालुक रखती हैं तब कांग्रेस ने उनका विरोध किया, अब राहुल क्या दर्शाना चाहते हैं।
- कांग्रेस राज में देश को हुआ नुकसान
पीएम मोदी ने मेहसाना की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे देशविरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस के राज में देश भाई-भतीजावाद और जातिवाद के साथ भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता जब उनकी सरकार में बिजली की मांग करती थी तो उसे गोलियां मिलती थी।