Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को भारत आने का दिया न्यौता

Social Share

दोहा/नई दिल्ली, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों की अपनी यात्रा के तीसरे व अंतिम दिन दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में दोनों देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाओं के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई, जिससे आर्थिक विकास को मजबूती मिल सके।

द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाओं के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में दोनों देशों की साझेदारी को सुदृढ करने पर विचार हुआ। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद सीमित चर्चा में आर्थिक सहयोग, निवेश, ऊर्जा साझेदारी, अंतरिक्ष सहयोग, शहरी बुनियादी ढांचे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच संपर्क जैसे कई विषयों पर विचार किया गया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर में आठ लाख से अधिक भारतीय समुदाय के कल्‍याण के लिए अमीर को धन्यवाद दिया और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर थानी और उनके पिता हमाद बिन खलीफा अल थानी को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए आभार भी जताया

पीएम मोदी ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए उनका आभार भी जताया। कतर ने मौत की सजा पाए भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को इसी हफ्ते रिहा कर दिया था। इन आठ में से सात भारतीय वतन भी लौट आए हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे के बाद बुधवार (14 फरवरी) की रात कतर पहुंचे थे। आज कतर के रॉयल पैलेस में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की।

कतर से नई दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी यूएई और कतर की यात्रा के बाद गुरुवार की देर रात नई दिल्ली भी लौट आए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शेख तमीम से मुलाकात बेहतरीन रही। हमने भारत और कतर संबंधों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

Exit mobile version