कुशीनगर, 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्वाह्न यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज महार्षि वाल्मीकि की जयंती है। आज देश सबका साथ लेकर सबका विकास कर रहा है और कुशीनगर एयरपोर्ट दशकों की आशाओं का परिणाम है।
उड़ान योजना के 4 वर्षों में 900 से अधिक रूट को स्वीकृति
पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के चार वर्ष पूरे हो चुके हैं। आज 900 से अधिक रूट को स्वीकृति दी जा चुकी है। 350 हवाईअड्डों पर उड़ानें शुरू हो चुकी है। बंद पड़े 50 नए हवाईअड्डों पर भी उड़ानें शुरू हो गई हैं।
Kushinagar airport will boost connectivity and tourism. Here is my speech. https://t.co/5pXUE3rQho
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
दिल्ली और कुशीनगर के बीच स्पाइस जेट सेवा शुरू होगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले तीन-चार वर्षों में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपोर्ट, का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। भारत के एयरपोर्ट पर अब मध्यम वर्गीय लोग भी ज्यादा दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर स्पाइस जेट से उड़ान शुरू की जाएगी।
श्रीलंका से 155 बौद्ध भिक्षुओं और मंत्रियों को लेकर पहली फ्लाइट कुशीनगर पहुंची
पीएम मोदी ने इस अवसर पर श्रीलंका से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, जो उनके आगमन से पहले ही कुशीनगर पहुंच चुका था। कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका से 155 सदस्यीय बौध भिक्षुओं और श्रीलंका के मंत्रियों की पहली फ्लाइट पहुंची थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
कुशीनगर यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
सीएम योगी ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौ एयरपोर्ट को पीएम मोदी ‘उड़ान’ योजना के तहत सौगात दी है। कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। राज्य की राजधानी लखनऊ और देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में पहले ही दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं।