Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बर्स का किया उद्घाटन, हीरे व आभूषण व्यवसाय के लिए विश्व का सबसे बड़ा केंद्र

Social Share

सूरत, 17 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बर्स का उद्घाटन किया। 67 लाख वर्ग फुट में फैला यह परिसर अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।

यह कॉम्प्लेक्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए एक सुविधा शामिल होगी।

ये है सूरत डायमंड बर्स की खासियत

सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी किया उद्घाटन

सूरत डायमंड बर्स के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट पर नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीक आवर्स में 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसमें पीक ऑवर क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है, साथ ही वार्षिक हैंडलिंग क्षमता को 55 लाख यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है।

Exit mobile version